Raipur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 28 नवंबर की शाम करीब 7.30 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। वे 28 और 29 नवंबर को दो रात तक नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस में रुकेंगे, और 30 नवंबर को लगभग 5.30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
पीएम मोदी IIM नवा रायपुर परिसर में आयोजित होने वाले 60वें अखिल भारतीय डीजीपी–आईजीपी कॉन्फ्रेंस (All India DGP-IGP Conference) का शुभारंभ करेंगे। यह दो दिवसीय हाई-लेवल सम्मेलन देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे शामिल
सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी शामिल होंगे।
300 से अधिक शीर्ष अधिकारी होंगे मौजूद
इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से लगभग 300 वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें—
- सभी राज्यों के DGPs
- अर्धसैनिक बलों के 20 DG और ADG स्तर के अधिकारी
- अन्य सुरक्षा विशेषज्ञ और उच्च अधिकारी
शामिल होंगे।
यह पूरा सम्मेलन IIM नवा रायपुर परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ शासन–प्रशासन पिछले तीन महीनों से गहन तैयारियों में जुटा हुआ है।
PM Modi का संभावित अन्य कार्यक्रम
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कुछ और इवेंट भी जोड़े जा सकते हैं, जिनमें भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) का दौरा भी शामिल है, लेकिन अभी तक PMO की ओर से आधिकारिक स्वीकृति नहीं मिली है।
कॉनफ्रेंस को नक्सल मुद्दे के संदर्भ में अहम माना जा रहा
चूंकि छत्तीसगढ़ में इन दिनों नक्सलियों के खिलाफ तेजी से अभियान चल रहा है, इसलिए यह तीन दिन का सम्मेलन राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कॉनफ्रेंस में नक्सलवाद के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद नियंत्रण, साइबर क्राइम, आतंरिक खुफिया प्रणाली को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।








