Raipur Lift Accident: इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में लिफ्ट हुई बेकाबू, मां-बेटी बाल–बाल बचीं — Residents Accuse RDA of Poor Maintenance

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

Raipur News: राजधानी रायपुर में सोमवार देर रात इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस–2 (G Block) में लिफ्ट हादसे में बड़ा नुकसान टल गया। रात करीब 10 बजे लिफ्ट अचानक बेकाबू हो गई, लेकिन गनीमत रही कि उस समय लिफ्ट में कोई सवार नहीं था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला लिफ्ट का बटन दबाकर उसके खुलने का इंतजार करती है। जैसे ही लिफ्ट मंजिल पर पहुंचती है और वह दरवाजे को पकड़ती है, उसी दौरान लिफ्ट का वेट मशीन अचानक टूटकर तेज धमाके के साथ ग्राउंड फ्लोर पर गिर जाता है। इसके तुरंत बाद लिफ्ट तेज रफ्तार से ऊपर की ओर चली जाती है। सौभाग्य से मां–बेटी अंदर प्रवेश करने से पहले ही यह हादसा हो गया, जिससे बड़ी त्रासदी टल गई।


Residents Blame RDA for Negligence

घटना के बाद रहवासी भड़क उठे और RDA (Raipur Development Authority) पर गंभीर आरोप लगाए। लोगों का कहना है कि सोसाइटी में लंबे समय से लिफ्ट का उचित मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है। रहवासियों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले भी लिफ्ट टूट चुकी थी, लेकिन शिकायतों के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, मेंटेनेंस के नाम पर केवल अस्थायी सुधार किया जाता है, जिससे लगातार खतरे की स्थिति बनी रहती है। रहवासियों ने लिफ्ट सुरक्षा मानकों की जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

admin  के बारे में
For Feedback - admin@insidereportsindia24x7.com

---Advertisement---

LATEST Post

WhatsApp Icon Telegram Icon