कोरबा में रेलवे यार्ड में हादसा, पेंटिंग कर्मचारी ओएचई लाइन की चपेट में आया
कोरबा। कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 में स्थित यार्ड में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना राहत वैन पर चढ़कर पेंटिंग का काम कर रहे एक कर्मचारी की ओएचई (Over Head Equipment) विद्युत लाइन की चपेट में आने से हालत गंभीर हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय ठेकेदार के अधीन कर रहा था पेंटिंग का काम
मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे यार्ड में मरम्मत और पेंटिंग का कार्य स्थानीय पेटी ठेकेदार को दिया गया था। कार्य के दौरान कर्मचारी वैन पर चढ़कर पेंटिंग कर रहा था, तभी वह अनजाने में ऊपर से गुजर रही हाई-वोल्टेज विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया।
घटना के तुरंत बाद आरपीएफ जवानों ने घायल कर्मचारी को जिला अस्पताल कोरबा ले जाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
लाइन चालू होने से हुआ हादसा, लापरवाही का आरोप
सूत्रों के अनुसार, यार्ड में खड़ी गाड़ियों की मरम्मत या पेंटिंग का कार्य हमेशा विद्युत लाइन काटकर ही किया जाता है, लेकिन हादसे के समय अचानक लाइन चालू कर दी गई। इसी वजह से यह दुर्घटना हुई, जिसे बड़ी लापरवाही माना जा रहा है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
घायल कर्मचारी का नाम श्याम चौहान
मामले में आरपीएफ अधिकारी एस.के. शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में घायल युवक का नाम श्याम चौहान (25 वर्ष) है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेलवे यार्डों में सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल एक बार फिर उठ खड़े हुए हैं। हादसे की जांच रिपोर्ट में बड़ी लापरवाही की पुष्टि होने पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की संभावना है।








