अंबिकापुर में फिर चाकूबाजी: बिरयानी सेंटर के बाहर युवक पर ताबड़तोड़ हमला, सीसीटीवी में कैद घटना

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

Ambikapur News: बिरयानी लेने गए युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

अंबिकापुर। शहर में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार की रात खरसिया चौक स्थित जमजम बिरयानी सेंटर के बाहर 6 से अधिक बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।


कैसे हुआ पूरा हमला?

जानकारी के मुताबिक दर्रीपारा निवासी 27 वर्षीय आदर्श साहू सोमवार की रात करीब 9:30 बजे बिरयानी लेने के लिए जमजम बिरयानी सेंटर गया था। इसी दौरान 6 से अधिक युवक दुकान के बाहर पहुंचे और उन्होंने आदर्श को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी।

इसी बीच एक युवक ने चाकू से आदर्श के सिर पर कई बार ताबड़तोड़ प्रहार किया। खून से लथपथ युवक सड़क पर गिर गया, जिसके बाद भी आरोपियों ने उसकी पिटाई जारी रखी।


पुरानी रंजिश के कारण हमला

चाकूबाजी के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहां मौजूद अन्य युवकों ने घायल को तुरंत बाइक से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मंगलवार दोपहर घायल के परिजनों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, मोमिनपुरा क्षेत्र के युवकों ने पुराने विवाद को लेकर यह हमला किया है।


पुलिस जांच में जुटी

“सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी होगी।” – पुलिस


अंबिकापुर में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शहरवासियों में दहशत का माहौल है। लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करे।

admin  के बारे में
For Feedback - admin@insidereportsindia24x7.com

---Advertisement---

LATEST Post

WhatsApp Icon Telegram Icon