सरकंडा में बाइक चोरी का नया तरीका: OLX पर टेस्ट ड्राइव के बहाने लेकर युवक फरार, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

Bilaspur Crime News: टेस्ट ड्राइव के बहाने OLX पर युवक बाइक लेकर फरार, मामला दर्ज

बिलासपुर/सरकंडा। सरकंडा थाना क्षेत्र में OLX प्लेटफार्म पर बाइक बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। टेस्ट ड्राइव के बहाने युवक बाइक लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?

मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा निवासी राहुल सिंह अपनी बाइक CG 10 BF 5144 को बेचने के लिए OLX पर अपलोड किया था। इसके बाद रत्न गुप्ता नामक व्यक्ति ने बाइक खरीदने के लिए राहुल से संपर्क किया।

निर्धारित स्थान महालक्ष्मी चौक सरकंडा पर दोनों की मुलाकात हुई, जहां रत्न गुप्ता अपने साथी रैशान नामक युवक के साथ पहुंचा। बातचीत के दौरान युवक ने बाइक को टेस्ट ड्राइव करने का बहाना बनाया और बाइक लेकर निकल गया। लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

जब राहुल ने फोन लगाया तो आरोपी का मोबाइल बंद मिला। तब पीड़ित को बाइक चोरी होने का संदेह हुआ।


21 नवंबर 2025 की सुबह दर्ज हुई शिकायत

घटना 21 नवंबर की रात 8:30 बजे हुई। काफी तलाश करने के बाद भी बाइक और आरोपी का कोई पता नहीं चला। इसके बाद राहुल ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच जारी है।


पुलिस का बयान

थाना पुलिस का कहना है:

“शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी और चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी होगी।”


OLX पर ऑनलाइन सेकंड हैंड वाहन खरीद-बिक्री के दौरान इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस ने आम नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील की है।

admin  के बारे में
For Feedback - admin@insidereportsindia24x7.com

---Advertisement---

LATEST Post

WhatsApp Icon Telegram Icon