सूरजपुर। जिले में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना में हाथियों के दल ने पूर्व उपसरपंच पर हमला कर उन्हें कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि उनके साथ मौजूद तीन लोग जान बचाकर भागने में सफल रहे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
रामकेला वन परिक्षेत्र में घातक हमला
जानकारी के अनुसार, यह घटना रामकेला वन परिक्षेत्र की है। बताया गया कि पूर्व उपसरपंच अपने तीन साथियों के साथ दो मोटरसाइकिलों पर जंगल में भटकी गाय और जड़ी-बूटियां ढूंढने गए थे। लौटते समय उनका सामना अचानक जंदली हाथियों के झुंड से हो गया।
हाथियों ने जैसे ही उन्हें देखा, तुरंत हमला कर दिया। बचने के प्रयास में सभी लोग भागने लगे, लेकिन हाथियों ने पूर्व उपसरपंच को पकड़ लिया और उन्हें बुरी तरह कुचलकर मार डाला। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।
वन विभाग ने दी चेतावनी
घटना के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने की अपील करते हुए सुरक्षा का पालन करने को कहा है।
जशपुर में भी हाथी का हमला, दादी की मौत—पोती गंभीर
इससे पहले 12 नवंबर को जशपुर जिले में भी हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई थी और उसकी 5 वर्षीय पोती गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
जंगली हाथी को देखने गईं दादी-पोती पर हमला
यह घटना कांसाबेल वन परिक्षेत्र के केनाडांड़ गांव की है। जानकारी के अनुसार, देरोठिया बाई अपनी पोती के साथ घर के पीछे बाड़ी में जंगली हाथी को देखने पहुंची थीं। इसी दौरान दल से बिछड़ा एक हाथी अचानक उन पर टूट पड़ा और देरोठिया बाई को कुचलकर मार डाला। वहीं पोती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे ग्रामीणों की मदद से पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इन लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने जनता से सतर्क रहने, जंगलों से दूरी बनाए रखने और किसी भी स्थिति में वन विभाग को सूचना देने की अपील की है।








