बिलासपुर। कोटा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन वर्षीय मासूम बच्ची की खुली पानी की टंकी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद गांव में गहरा शोक फैल गया है।
खेलते-खेलते हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्ची दोपहर में घर के आंगन के पास खेल रही थी। खेल के दौरान वह अचानक खुली पानी की टंकी के पास पहुंच गई, जहां संतुलन बिगड़ने पर वह टंकी में गिर गई। कुछ ही क्षणों में मासूम की सांसे थम गईं।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
परिजनों ने बच्ची को पानी से निकालकर तत्काल कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक घटना से परिवार और गांव के लोग सदमे में हैं, वहीं इस हादसे ने घरों में खुली पानी की टंकियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।








