बीजापुर। नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। नैमेड़ थाना व कोबरा 210 की संयुक्त कार्रवाई तथा भोपालपटनम् थाना पुलिस की अलग कार्रवाई में कुल 7 माओवादी सहयोगी पकड़े गए हैं। उनके कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
नैमेड़ थाना व कोबरा 210 की संयुक्त कार्रवाई
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नैमेड़ पुलिस और कोबरा 210 की टीम कांडका–जपेली जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन पर थी। सर्चिंग के दौरान टीम ने 5 माओवादी आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से टिफिन बम, कोर्डेक्स वायर और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
भोपालपटनम् थाना की कार्रवाई
वहीं दूसरी ओर, भोपालपटनम् थाना पुलिस ने मट्टीमरका मार्ग पर मोबाइल चेक प्वाइंट (MCP) लगाकर वाहनों की जांच की। जांच के दौरान 2 माओवादी सहयोगियों को हिरासत में लिया गया। इनके पास से भी टिफिन बम, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर और कोर्डेक्स वायर सहित विस्फोटक सामग्री जब्त की गई।
आरोपियों पर आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नैमेड़ और भोपालपटनम् थानों में कानूनी कार्रवाई की गई, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
सुरक्षा बलों का कहना है कि आगामी दिनों में ऐसे अभियान और तेज किए जाएंगे ताकि क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों का पूरी तरह खात्मा किया जा सके।








