कोरबा। बाइक चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मोटरसाइकिल चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि जिला पुलिस बल से बर्खास्त एक आरक्षक ही निकला, जो अपने साथी के साथ मिलकर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 4 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंप हाउस निवासी रोहित दास (19 वर्ष) और बर्खास्त आरक्षक शत्रुहन उरांव बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल हैं।
सूचना के आधार पर कुसमुंडा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने छापा मारते हुए दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान
- रोहित दास के कब्जे से 3 मोटरसाइकिल
- शत्रुहन उरांव से 1 मोटरसाइकिल
बरामद की गई है।
क्यों हुई थी बर्खास्तगी?
सूत्रों के अनुसार, शत्रुहन उरांव का आचरण ठीक नहीं था, जिसके चलते लगभग एक साल पहले उसे जिला पुलिस बल से बर्खास्त किया गया था।
पुलिस का कहना है कि आरोपी बाइक चोरी कर उसे औने–पौने दाम पर बेच दिया करते थे।
कई पुराने मामलों का खुलासा संभव
कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि
रोहित दास आदतन बदमाश है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है और अनुमान है कि अन्य बाइक चोरी के कई और मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
पूछताछ पूरी होने के बाद स्पष्ट होगा कि दोनों ने किन-किन क्षेत्रों से और कितनी चोरी की घटनाएँ की हैं।








