रायपुर। राजधानी रायपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक रिहायशी कॉलोनी के पास झाड़ियों में युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
अमलीडीह कॉलोनी में मिला शव
यह मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह कॉलोनी का है। कॉलोनी के मैदान के पास झाड़ियों में एक युवती का शव पड़ा हुआ मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है। हालांकि उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है और मौत कैसे हुई, यह भी स्पष्ट नहीं है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगी मौत की वजह
पुलिस ने शव को मेकाहारा अस्पताल की मर्चुरी भेज दिया है। प्रारंभिक आशंका है कि युवती की हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंका गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास की CCTV फुटेज खंगालने की तैयारी में है।
युवती की पहचान पर फोकस
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी ने कहा कि युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। पुलिस हर संभावित पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।






